नई दिल्ली । दिल्ली देहात में विकास के लिए दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले चरण के तहत 364.38 करोड़ की लागत से किए जा रहे 416 परियोजनाओं एवं इसके प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सभी कार्य अगस्त तक पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने दिल्ली देहात के विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए डीडीए, एमसीडी, सिंचाई एवं फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य एजेंसियों को इन परियोजनाओं पर निगरानी रखने का कहा। दिल्ली सरकारी सेवा और डीडीए के अधिकारियों ने उपराज्यपाल को बताया कि 416 परियोजनाओं को 418.11 करोड रुपए की लागत से पूरा किया जा रहा है। इनमें से 237.70 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जबकि बाकी के 144.41 रुपये सप्ताह भर के भीतर जारी हो जाएंगे। बैठक में उपराज्यपाल ने जिला अधिकारी से परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जांचने, चल रही परियोजनाओं को वेब पोर्टल पर सूचीबद्ध करने, प्रगति रिपोर्ट के साथ वास्तविक तस्वीरें वीडियो उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, ठेकेदारों को उनके द्वारा किए जा रहे काम की पांच साल की वारंटी देनी होगी। वहीं ठेकेदारों की ईएमडी एक बार में वापस नहीं की जाएगी, बल्कि उनके द्वारा निष्पादित कार्य की गुणवत्ता के आधार पर प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की दर से जारी होगी। उपराज्यपाल विनय सक्सेना निर्देश पर जिला अधिकारियों के साथ डीडीए, एमसीडी, जल बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनवरी में दो बार विभिन्न गांवों का दौरा किया था। अधिकारियों ने रात गुजारने के बाद ग्रामीणों की समस्या एवं सुझावों को जाना था। जिसके अनुसार ही इन परियोजनाओं को सम्पन्न किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं को डीडीए द्वारा पूरा किया जा रहा है।
दिल्ली देहात की बदलेगी सूरत, एलजी ने अगस्त तक परियोजनाओं को पूरा करने के दिए आदेश
Related Posts
वसुधैव कुटुम्बकं और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है हमारी सनातन परम्परा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
जगदलपुर में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय का भूमिपूजन मुख्यमंत्री ने संस्था के विकास हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा की रायपुर। कोई भी देश तभी मजबूत रह सकता है…
मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर वीणा साहू और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित आदित्य सिंह के देश सेवा के जज्बे को सराहा
वीणा साहू से फोन पर बात कर उनकी उपलब्धि के लिए दी बधाई, कहा आपने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है आदित्य सिंह के पिता से बात कर दी बधाई,…