नई दिल्ली । दिल्ली देहात में विकास के लिए दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले चरण के तहत 364.38 करोड़ की लागत से किए जा रहे 416 परियोजनाओं एवं इसके प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपराज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सभी कार्य अगस्त तक पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने दिल्ली देहात के विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए डीडीए, एमसीडी, सिंचाई एवं फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य एजेंसियों को इन परियोजनाओं पर निगरानी रखने का कहा। दिल्ली सरकारी सेवा और डीडीए के अधिकारियों ने उपराज्यपाल को बताया कि 416 परियोजनाओं को 418.11 करोड रुपए की लागत से पूरा किया जा रहा है। इनमें से 237.70 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं। जबकि बाकी के 144.41 रुपये सप्ताह भर के भीतर जारी हो जाएंगे। बैठक में उपराज्यपाल ने जिला अधिकारी से परियोजना की प्रगति की समीक्षा करने, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जांचने, चल रही परियोजनाओं को वेब पोर्टल पर सूचीबद्ध करने, प्रगति रिपोर्ट के साथ वास्तविक तस्वीरें वीडियो उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, ठेकेदारों को उनके द्वारा किए जा रहे काम की पांच साल की वारंटी देनी होगी। वहीं ठेकेदारों की ईएमडी एक बार में वापस नहीं की जाएगी, बल्कि उनके द्वारा निष्पादित कार्य की गुणवत्ता के आधार पर प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की दर से जारी होगी। उपराज्यपाल विनय सक्सेना निर्देश पर जिला अधिकारियों के साथ डीडीए, एमसीडी, जल बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनवरी में दो बार विभिन्न गांवों का दौरा किया था। अधिकारियों ने रात गुजारने के बाद ग्रामीणों की समस्या एवं सुझावों को जाना था। जिसके अनुसार ही इन परियोजनाओं को सम्पन्न किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं को डीडीए द्वारा पूरा किया जा रहा है।
दिल्ली देहात की बदलेगी सूरत, एलजी ने अगस्त तक परियोजनाओं को पूरा करने के दिए आदेश
Related Posts
पीथमपुर में आज फिर बवाल, रामकी फैक्ट्री पर पथराव, गाड़ियों के फोड़े कांच…
इंदौर। इंदौर से सटे पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन के विरुद्ध बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर में जमकर हंगामा देखने…
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री प्रकाश झा ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री…