आगर मालवा। इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे के तनोड़िया में कल देर शाम कंटेनर और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों वाहन के चालक बुरी तरह वाहन में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। जिसमें करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों गंभीर घायलों को वाहन से निकालने में सफलता मिली, लेकिन एक चालक संतोष (34) की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में करने के बाद रेफर किया गया। यातायात थाना के सूबेदार जगदीश यादव ने बताया कि उज्जैन की ओर से आ रहे कंटेनर का टायर फटने से असंतुलित होकर वह सामने से आ रहे ट्रक से भीड़ गया। कंटेनर चालक जमशेद पिता हेमद (40) निवासी दोरखी फिराजपुर हरियाणा की स्थिति नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। मामले में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है।

सड़क के दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतार

इंदौर कोटा नेशनल हाईवे पर घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक जाम लगा रहा, इसके कारण सडक के दोनों तरफ जहां वाहनों की लंबी कतार लग गई, वहीं छोटे वाहनों को पुलिस ने सर्विस रोड के जरिए बाहर निकाला, करीब 9 बजे जब वाहन में फंसे चालकों को बाहर निकाल लिया गया, तब जाम खुल पाया। इस बीच जाम लगने से वहां से निकलने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।