मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के कॉल सेंटर में युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण के मामले में डीबीआर कंपनी के सीएमडी के 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कंपनी का सीएमडी और उनके 2 साथी दिख रहे हैं। एक लड़की उनके सामने कपड़े खोल रही है। इन करतूतों पर आरोपी हंसते दिख रहे हैं। ये कब और कहां का वीडियो है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दूसरे वीडियो में युवक-युवती के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। टाउन एसडीपीओ-2 बिनीता सिन्हा ने कहा कि एक युवती ने यौन शोषण का केस किया है।
वो कंपनी के मैनेजर तिलक के साथ रिलेशनशिप में थी। तिलक युवती के भाई का दोस्त है। लड़की का भाई कंपनी के हाजीपुर ब्रांच में था। तिलक ने उसके साथ हाजीपुर में एक बंद कमरे में शादी की थी। शादी के बाद वह उसका यौन शोषण करने लगा। वह जब प्रेग्नेंट हुई तो दवा खिलाकर 3 बार गर्भपात करा दिया। फिर साथ रखने से मना करने लगा जिसके बाद पंचायत भी हुई। फिर भी उसने अपने साथ नहीं रखा। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाने में 2 जून को एफआईआर हुई थी। इसमें सारण के मशरख की युवती ने आरोप लगाया था कि नौकरी के नाम पर मुजफ्फरपुर बुलाकर उसका यौन शोषण किया। इसके अलावा कंपनी की अन्य युवतियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। अब तक की जांच में कंपनी में काम करने वाली 100 अन्य युवतियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने नहीं आया है।
नौकरी का झांसा दे युवतियों का यौन शोषण मामले में कंपनी के सीएमडी पर केस
Related Posts
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 28 दिसंबर को स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्य तिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें…
सोंढूर परियोजना के कार्यों के लिए 7.97 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर। राज्य शासन ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा की सोंढूर परियोजना के अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के जांगड़ा वितरक नहर व उसकी केशली एवं मुड़पार माईनर के रिमाडलिग-सी…