पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल पर पूर्व भारतीय प्लेयर हरभजन सिंह ने एक बार फिर हमला बोल है। उन्होंने कामरान को नालायक तक कह दिया है। भज्जी का कहना है कि इन लोगों के मुंह ही नहीं लगना चाहिए। अकमल ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अर्शदीप सिंह पर नस्लीय कमेंट किया था।इस मुकाबले का आखिरी ओवर अर्शदीप ने किया था। इस दौरान कामरान अकमल ने कहा था कि कुछ भी हो सकता है। 20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने किया है। वैसे उसका रिदम नहीं लगा, 12 बज गए हैं। हालांकि, बाद में अकमल ने सोशल मीडिया पर मांफी भी मांग ली थी, लेकिन हरभजन सिंह का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।हरभजन सिंह ने कहा, "यह बहुत ही बेहूदा बयान है और बचकानी हरकत है। ऐसी हरकत एक नालायक ही कर सकता है। इनको मैं क्या कहूं। इनके जितना मुंह लगो उतना ही हम अपने आपको नीचे गिराएंगे। कामरान अकमल को क्रिकेटर होने के नाते और और एक इंसान होने के नाते समझना चाहिए कि किसी भी काम के बारे में अपशब्द बोलने के जरूरत नहीं है। उसका मजाक उड़ाने की जरूरत नहीं है। मैं कामरान अकमल से यही पूछना चाहूंगा कि उन्हें सिखों की हिस्ट्री पता है।"
हरभजन सिंह ने कामरान अकमल पर फिर बोला हमला
Related Posts
IND vs AUS: आईसीसी ने विराट कोहली के खिलाफ लिया एक्शन, सैम कोंस्टास को कंधे से मारी थी टक्कर
नई दिल्ली। आईसीसी ने विराट कोहली पर 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारने को लेकर एक्शन लिया है। मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने उन्हें मैच फीस…
टी-20 विश्वकप विजेता टीम इंडिया को 125 करोड़ देगा बीसीसीआई
मुंबई। टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने पर टीम इंडिया पर इनाम की बौछार हुई है। बीसीसीआई ने विश्वविजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि का ऐलान…