ठाणे। मुंबई महानगरपालिका ने ठाणे शहर में पानी की आपूर्ति में दस प्रतिशत की कटौती लागू की है। दरअसल मुंबई मनपा ने जलाशयों में पानी का भंडारण कम होने के कारण यह फैसला लिया है. इससे ठाणे के कुछ हिस्सों में पानी नागरिकों पर पानी की कमी का संकट मंडराने लगा है। ठाणे शहर को चार स्रोतों से प्रतिदिन 590 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। इसमें से 250 मिलियन लीटर मनपा की अपनी जल आपूर्ति योजना से, 135 मिलियन लीटर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम से, 120 मिलियन लीटर स्टेम कंपनी से और 85 मिलियन लीटर मुंबई मनपा से आपूर्ति की जाती है। इस कारण ये स्रोत शहर में जलापूर्ति के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं। मुंबई महानगर को पानी की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में पानी का भंडारण कम हो गया है। कुछ दिन पहले, मुंबई मनपा ने यह सुनिश्चित करने के लिए पानी की आपूर्ति में 5 प्रतिशत की कटौती लागू की थी कि इस जलाशय का उपयोग लंबे समय तक किया जा सके। इस निर्णय के कारण, मुंबई मनपा से ठाणे शहर को पानी की आपूर्ति में पांच प्रतिशत की कटौती लागू की गई। इसके बाद जलाशयों में जल भंडारण में और कमी आने के कारण मुंबई मनपा ने ठाणे शहर में जल आपूर्ति में दस प्रतिशत की कटौती लागू कर दी है. ठाणे शहर को मुंबई मनपा से हर दिन 85 मिलियन लीटर पानी मिलता है। यह पानी नौपाड़ा, पाचपाखाड़ी, हाजुरी, लुईसवाड़ी, रघुनाथ नगर, नामदेव वाडी, साईनाथ नगर, रामचन्द्र नगर 1, किसान नगर नंबर 1, किसान नगर नंबर 2, शिवाजी नगर, पड़वल नगर, जनता झोपड़पट्टी, शिवशक्ति नगर, करवालो नगर, अंबिका नगर, ज्ञानेश्वर नगर, जय भवानी नगर, काजुवाडी, जिजामाता नगर, बालकुम पाडा नं १, लक्ष्मी नगर, आंबेडकर नगर, मानपाडा (नलपाडा), कोपरी धोबीघाट, गावदेवी (लुईसवाडी) जलकुंभ, टेकडी बंगला जलकुंभ, भटवाडी, इंदिरानगर, आनंद नगर, गांधी नगर, कोपरी कन्हैया नगर क्षेत्र में किया जाता है। अब इस क्षेत्र में 10 प्रतिशत पानी की कटौती लागू कर दी गई है और इस वजह से यहां के नागरिकों के सामने जल संकट खड़ा हो गया है. मनपा के जल आपूर्ति विभाग ने ठाणे मनपा से पानी का आवश्यक भंडार रखने और इस जल कटौती अवधि के दौरान इसका संयमित उपयोग करने की अपील की है।
मुंबई महानगरपालिका द्वारा ठाणे में पानी की आपूर्ति में दस प्रतिशत की कटौती
Related Posts
पीथमपुर में आज फिर बवाल, रामकी फैक्ट्री पर पथराव, गाड़ियों के फोड़े कांच…
इंदौर। इंदौर से सटे पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन के विरुद्ध बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर में जमकर हंगामा देखने…
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक श्री प्रकाश झा ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री…