रायपुर। टेक आफ के पहले विमान के भीतर एयर होस्टेस यात्रा के दौरान बरती जाने वाले सुरक्षा का डेमो देती है। उसी का पालन करते हुए आज एक यात्री ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोलने का जोखिम मोल ले लिया। उसके बाद उस यात्री को ही डि बोर्ड कर दिया गया। यह वाकया आज रायपुर में हुआ। रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2205 की इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने की कोशिश की। ये घटना उस वक्त की है, जब फ्लाइट टेक आफ करने ही वाला था। इधर पैसेंजर को एग्जिट खोलते देख क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर को पकड़ा। फिलहाल पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया है। हालांकि पैसेंजर के इस कृत्य से फ्लाइट काफी डिले हो गयी। राजिम निवासी यह यात्री सपरिवार दिल्ली जा रहा था उसकी सीट इमरजेंसी गेट के पास अलाट थी। जानकारी के मुताबिक रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2205 उड़ान के लिए तैयार थी। तय मैनुएल के मुताबिक एयर होस्टेस पैसेंजर को फ्लाइट के नियम निर्देश और सुविधाओं की जानकारी दे रही थी। एयर होस्टेस ने अपनी जानकारी में एग्जिट गेट के बारे में बताया, कि किस तरह से जरूरत के वक्त इसका इस्तेमाल किया जाता है। एयर होस्टेस ने अपनी बातों को पूरा किया ही था कि एक पैसेंजर अपनी सीट से उठकर फ्लाइट की गेट को खोलने की कोशिश करने लगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पैसेंजर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। माना पुलिस ने यात्री से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि इमरजेंसी डोर का बटन धोखे से दब गया था।
विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश करने वाला यात्री अरेस्ट
Related Posts
नगर निगम जबलपुर पर लगाए आरोप कहां मेरा एक भी कथन अगर गलत है, तो मुझे पर एफआईआर दर्ज कर मुझे जेल भेज दिया जाए (दीपक सेठी)
जबलपुर शास्त्री ब्रिज मॉडर्न रोड पर स्थित मनोहर लाल बदलानी एवं पुत्र धर्मवीर बदलानी की प्रॉपर्टी स्थित है जिस पर की किराए पर ग्राउंड फ्लोर पर हल्दीराम का शोरूम, प्रथम…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय पंडित सुंदरलाल शर्मा की 28 दिसम्बर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री…