नई दिल्ली । दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक बार फिर से खूनी संघर्ष हुआ है। कैदियों की आपसी लड़ाई में एक कड़ी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल कैदी गोगी गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है, उस पर थाना बवाना में एक हत्या का मामला दर्ज है। वहीं, हमला करने वाले कैदी टिल्लू गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। तिहाड़ में कैदियों के बीच झगड़े की खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल अधिकारी कैदियों के बीच हुए झगड़े की जांच में जुट गए हैं। पुलिस के मुताबिक, बुधवार की दोपहर को थाना हरि नगर में दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से सूचना मिली कि तिहाड़ जेल से एक घायल को अस्पताल लाया गया है। इसके आधार पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। पता चला कि तिहाड़ जेल में झगड़ा हुआ था, जिसमें हितेश उर्फ हैप्पी (गोगी गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है) नाम के व्यक्ति पर हमला किया गया। हितेश पर हमला करने वाले व्यक्तियों के नाम गौरव लोहरा और गुरिंदर बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावरों की पहचान की पुष्टि जांच का विषय है। कैदी हितेश को चोटें आई हैं और उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है। आपसी झगड़े में घायल हुआ कैदी हितेश उर्फ हैप्पी पर थाना बवाना में 2019 के एक हत्या के मामले केस दर्ज है। वह जेल में बंद है। अभी तक की पुष्टि के अनुसार गौरव और गुरिंदर हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में जेल में बंद हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरि नगर थाने में धारा 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झगड़े की वारदात आए दिन हो रहीं हैं। अप्रैल महीन में जेल नंबर-3 में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। कैदियों ने एक दूसरे पर सुए से हमला कर दिया था। इस हमले में चार कैदी घायल हुए थे। इससे पहले तिहाड़ जेल नंबर-1 में एक ने दूसरे कैदी पर चाकू और खपरैल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन सभी कैदियों को इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया गया था।
तिहाड़ जेल में भिड़े गोगी और टिल्लू गैंग के कैदी एक की हालत गंभीर
Related Posts
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 28 दिसंबर को स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्य तिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें…
सोंढूर परियोजना के कार्यों के लिए 7.97 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर। राज्य शासन ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा की सोंढूर परियोजना के अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के जांगड़ा वितरक नहर व उसकी केशली एवं मुड़पार माईनर के रिमाडलिग-सी…