नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने पर आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। वह अपने आवास से निकल चुके हैं। वह राजघाट और हनुमान मंदिर भी गए। अब वह पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। इसके बाद यहां से वह तिहाड़ के लिए रवाना होंगे। केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी जरूरी नहीं, देश जरूरी है। आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है। मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की है। मोदी जी ने भी माना कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल अनुभवी चोर है। मान लिया कि मैं अनुभवी चोर है। आपने बिना किसी सबूत के मुझे जेल में डाल दिया। आपने भारी बहुमत वाली सरकार को जेल में डाल दिया। यही तो तानाशाही है। जिसका मन होगा ये जेल में डाल देंगे। इसी तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाए तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है। भगत सिंह देश को आजाद कराने के लिए जेल गए थे। इस बार मैं जेल जा रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि कब वापस आऊंगा। ये हमारे साथ जेल में क्या-क्या करेंगे? मैं इस देश के लिए जेल जा रहा हूं। मैं राजघाट गया था। गांधी जी भी तानाशाही के खिलाफ थे। फिर मैं हनुमान मंदिर गया। बजरंगबली का मैं भक्त हूं। आपको पता है, 4 जून को भी मंगलवार है और इस दिन ही हनुमान जी की पूजा होती है। उस दिन ऐतिहासिक फैसला आएगा।
अब पता नहीं कब लौटूंगा तिहाड़ में सरेंडर से पहले बोले सीएम केजरीवाल
Related Posts
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्यतिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 28 दिसंबर को स्वर्गीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे और श्री सुंदर लाल पटवा की पुण्य तिथि तथा श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें…
सोंढूर परियोजना के कार्यों के लिए 7.97 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर। राज्य शासन ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा की सोंढूर परियोजना के अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के जांगड़ा वितरक नहर व उसकी केशली एवं मुड़पार माईनर के रिमाडलिग-सी…