कल लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। वहीं आज तमिलनाडु के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि की जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए तमिलनाडु पहुंची। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें डीएमके कार्यालय से निकलते देखा जा सकता है।सोनिया गांधी से इस दौरान एग्जिट पोल को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें बस इंतजार करना होगा और देखना होगा।'वहीं सोनिया गांधी ने एम करुणानिधि को लेकर कहा, डॉ कलैग्नार की 100वीं वर्षगांठ के इस शुभ अवसर पर डीएमके के अपने सहयोगियों के साथ यहां रहना मेरे लिए खुशी की बात है। मुझे एम करुणानिधि से मिलने और कई मौकों पर उनकी बातें सुनने का सौभाग्य मिला। साथ ही उनकी ज्ञान भरी बातों से भी मुझे बहुत फायदा हुआ। सोनिया गांधी ने अपने भाषण के दौरान सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।साथ ही मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी अपने पिता और दिवंगत पार्टी नेता एम करुणानिधि की जयंती पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Exit Poll पर सोनिया गांधी का आया पहला रिएक्शन
Related Posts
भाजपा ने जेपी नड्डा को बनाया राज्यसभा में सदन का नेता
भाजपा ने जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाने का फैसला किया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सदन में यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन उत्तर…
यौन शोषण मामला: जेडीएस नेता सूरज रेवन्ना को लगा एक और झटका, 1 जुलाई तक सीआईडी हिरासत में रहेंगे
यौन शोषण मामले में फंसे प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई और जनता दल सेक्युलर (जेडी-एस) नेता सूरज रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दरअसल बंगलूरू की एक अदालत ने सूरज को…