भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भारत में लापता हुए आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि अभी तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।

मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने सांसद की हत्या के संबंध नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मंत्री ने कहा कि भारत की पुलिस मामले में सहयोग कर रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर हैरानी और दुख प्रकट किया है।

खबर के मुताबिक, तीन बार के सांसद और आवामी लीग के कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार इलाज के लिए 12 मई को भारत एक निजी दौरे पर आए थे। उत्तर कोलकाता के बरानगर थाने में 18 मई को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

अनार जेनाइदह-4 संसदीय क्षेत्र से आवामी लीग के सांसद थे। इस बीच, दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास में बांग्लादेश के प्रेस मंत्री शाबान महमूद ने कहा कि भारत हमारा पुराना और भरोसेमंद मित्र देश है और हम भारतीय अधिकारियों से अधिक जानकारी की उम्मीद कर रहे हैं।

सीआईडी ने हत्या की पुष्टि की, शव बरामद नहीं
बांग्लादेश सरकार द्वारा आवामी लीग के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनवर की निर्ममता से हत्या किए जाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि पड़ेासी देश के सांसद की हत्या की जांच राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी गई है।

सीआईडी के महानिरीक्षक (आईजी) अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि पुलिस के पास पुख्ता जानकारी है कि अनवर की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि बंगाल पुलिस फिलहाल बांग्लादेशी सांसद का शव बरामद नहीं कर सकी है।

सांसद के कोलकाता पहुंचने की नहीं थी जानकारी
चतुर्वेदी ने कहा कि हमें बांग्लादेशी सांसद के शहर (कोलकाता) पहुंचने की जानकारी नहीं थी। हमें कोलकाता में उनकी मौजूदगी के बारे में तब पता चला जब सांसद के परिचित गोपाल बिस्वास ने 18 मई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय ने राजनेता का पता लगाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया। चतुर्वेदी ने कहा कि हम जांच कर ही रहे थे कि 20 मई को हमें विदेश मंत्रालय से सूचना प्राप्त हुई और बुधवार हमें एक जानकारी मिली, जिससे यह संदेह हो रहा है कि सांसद की हत्या की गई हो सकती है।

अनधिकृत स्रोतों ने बताया कि पुलिस मृतक के शव को ठिकाने लगाने के संभावित पहलू की भी जांच कर रही है।

बिहार में मिली थी अंतिम लोकेशन
इससे पूर्व लापता सांसद के मोबाइल का अंतिम लोकेशन मुजफ्फरपुर में मिलने की बात सामने आई थी। हालांकि, मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुजफ्फरपुर पुलिस को किसी तरह की सूचना बंगाल पुलिस, गृह मंत्रालय या बांग्लादेश के दूतावास ने नहीं दी है। मुजफ्फरपुर में उनके मोबाइल का लोकेशन मिलने की भी पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं है।

The post बांग्लादेश के सांसद की भारत में हत्या, कोलकाता से हुए थे लापता; बिहार में मिली थी अंतिम लोकेशन… appeared first on .