इंदौर। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉ. राजेंद्र भार्गव को सुबह गौपुर चौराहे पर मॉर्निंग वॉक के दौरान एक कार (एमपी 09 डब्ल्यूएम 1524) ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डॉ. राजेंद्र घायल हो गए और उनके दोनों पैरों में चोटें आईं। दुर्घटना में उनके दोनों घुटनों में फ्रैक्चर होने की खबर है। उन्हें तुरंत यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह, डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीणा समेत कई उच्च पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस के अनुसार, अब तक एक कार सवार को पकड़ लिया गया है, जबकि चालक भागने में सफल रहा।
प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि कार सवार नशे की हालत में थे। कार चालक मूल रूप से खातेगांव का रहने वाला बताया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि गौपुर चौराहे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार कार ने डॉ. राजेंद्र के अलावा तीन से चार अन्य लोगों को भी कुचल दिया। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।