देवास। नगर पालिक निगम स्वास्थ्य समिति की बैठक समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वार्डों में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ी की समीक्षा की गई, जिसमें अध्यक्ष द्वारा कहा गया कचरा संग्रहण की गाडि़यों पर चालक के साथ हेल्पर जरूर ड्यूटी करे जो लोगों को कचरे का पृथकीकरण करवाकर गीला सूखा कचरा गाड़ी के अलग अलग कम्पार्टमेंट में डलवाये तथा लोगों से मधुर व्यवहार भी करें। गाजर घास के नष्टीकरण हेतु वार्डों में कटाई कराई जावे। जल जमाव वाले क्षेत्रों में एन्टी लार्वा एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराया जावे।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कचरा गाडि़यां जब घरोंघर से कचरा एकत्रित करती हैं तब ही यूजर चार्जेस की वसूली भी की जावे इस लिये यूजर चार्जेस के वसूलीकर्ता गाड़ी के साथ ही रहें तथा लोगों से कचरा संग्रहण शुल्क वसूलें। जो लोग खुले में या सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकते हैं उन पर चालानी कार्यवाही करें। सफाई हेतु नई डम्पी एवं जेसीबी मंगवाने की स्वाकृति को लेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री आवास योजना में नागदा मल्टी में निर्मित भवनों को निगम सफाई मित्रों जिनके पास भवन नहीं हैं उन्हें आवंटित किये जावें। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, राजू सांगते, ओमप्रकाश पथरोड़, हरेन्द्र सिंह ठाकुर, सूर्यप्रकाश तिवारी, शैलेन्द्र परिहार सहित वार्ड दरोगा भी उपस्थित रहे।