राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया पुरस्कृत
इंदौर। सेवा, समर्पण और कर्तव्य परायणता की मिसाल इंदौर के शासकीय शिक्षक को श्री जगदीश सोलंकी को आज राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें यह पुरस्कार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदान किया। इस पुरस्कार के रूप में उन्हें 25 हजार रुपये की सम्मान राशि, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्राप्त हुआ। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद थे। श्री सोलंकी को यह पुरस्कार मिलना इंदौर के लिए गौरव की बात है। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए पूरे प्रदेश से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की श्रेणी में चयनित कुल 6 शिक्षकों में से वे इंदौर से एकमात्र शिक्षक थे। श्री जगदीश सोलंकी उच्च माध्यमिक शिक्षक होकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गुरुकुलम महू में पदस्थ हैं। उनकी सेवा काल से निरंतर परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उनके पढ़ाये लगभग सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उनके पढ़ाये अनुसूचित जनजाति के लगभग 100 बच्चों को चयन नीट तथा जेईई/आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हुआ है। विगत 5 वर्षों में उनके पढ़ाये 65 से अधिक विद्यार्थियों का चयन नीट में तथा 35 से अधिक बच्चों का चयन JEE/IIT में हुआ है। इनकी पहचान आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए डिजीटल वीडियों बनाकर शिक्षण कार्य को आसान बनाने के लिए भी है।