गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गढ़चिरौली में छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में नक्सल विरोधी पुलिस टीमों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सली मारे गए हैं। एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है।

खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि इस इलाके में कई नक्सली हैं। इसके बाद पुलिस ने इस इलाके में कार्रवाई की। कोपरी गढ़चिरौली के भामरागढ़ तालुक में अंतिम वन क्षेत्र है। इस इलाके में काफी लड़ाई चल रही है। पुलिस को इस कोने के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इस जंगल में ऑपरेशन चलाया गया है। सी60 पुलिस दस्ता की 60 टुकड़ियां बढ़ाई जा रही हैं।