नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि डोडा जिले के देसा के जंगलों में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई थी। जिमसें सेना के एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान पांचों जवानों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
जनकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान घायल हो गए थे, जिनमें से इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। डोडा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद की गई वस्तुओं में एके-47 के 30 राउंड, एके-47 राइफल की एक मैगजीन और एक एचई-36 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा, तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान, पुलिस दल ने शिकारी के दालानटॉप इलाके से पुराने जंग लगे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।