आज मध्यप्रदेश में बीजेपी की ती बड़ी बैठकें हैं। ये बैठकें भोपाल के बीजेपी ऑफिस में होंगी। आपको बता दें कि इस बैठक में एमपी के सभी जिला अध्यक्ष, बीडी शर्मा, प्रदेश संगठन नेता के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव की कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी।वहीं दोपहर 12 बजे दूसरी बैठक में बीजेपी के क्लस्टर प्रभारी शामिल होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 7 क्लस्टर प्रभारी मौजूद किए थे। जिन्हों प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई थी।
शाम 4 बजे होगी कोर कमेटी बैठक
बीजेपी की तीसरी और आखिरी बैठक शाम 4 बजे होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान , सीएम मोहन यादव , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों के साथ कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे।आज होने वाली बैठक लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की 3 बड़ी बैठक हैं। जिनमें चुनाव में कार्य प्रणाली और नेताओं की परफॉर्मेंस पर चर्चा होगी।