नई दिल्ली । करीब डेढ़ महीने से दिल्ली में जारी भीषण गर्मी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों के लोग गंभीर पानी संकट से जूझ रहे हैं। इस मसले को लेकर बीजेपी और आप नेताओं के बीच सियासी तकरार भी जारी है। इस बीच खबर सामने आई थी कि मुनक नहर से टैंकर माफिया पानी चोरी कर दिल्ली सरकार को चूना लगा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पुलिस को आदेश दिया है कि वो मुनक नहर की पेट्रोलिंग करेंगे और पानी की चोरी रोके। दिल्ली के एलजी के आदेश पर पुसिल ने हरियाणा सरकार द्वारा मुनक नहर में छोड़े गए पानी की सख्त पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। पुलिस यह कदम एलजी की ओर से दिल्ली पुलिस को नहरों की रखवाली का आदेश मिलने के बाद उठाया है। दिल्ली पुलिस ने मुनक नहर के पास बड़ा बंदोबस्त लगाया है और वहां पर दिल्ली पुलिस लगातार मुनादी भी करवा रही है।दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर किसी को मुनक नहर से पानी चोरी करते हुए पाया गया तो पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करेगी। बता दें कि प्रचंड गर्मी के बीच द्वारका, वसंत कुंज, महरौली, उत्तम नगर, नजफगढ़, मुंगेशपुर, अलीपुर, कंझावला, ओखला, बदरपुर, सोनिया विहार, करावल नगर, मयूर विहार, अशोक नगर, करोल बाग, आदर्श नगर, देवनगर, विकास नगर सहित दर्जनों इलाकों में पानी संकट से लोग जूझ रहे हैं। इस मसले पर दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक मामला भी लंबित है। इस मामले में दिल्ली के जल मंत्री आतिशी का कहना है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हिस्से के पानी में कटौती कर दी है। दिल्ली को पानी कम दिया जा रहा है। ऐसा बीजेपी नेताओं के इशारे पर हो रहा है। जबकि दिल्ली के लोग भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
दिल्ली में पानी पर पहरा, पुलिस कर रही पेट्रोलिंग अब टैंकर माफियाओं की खैर नहीं
Related Posts
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बैगा, गुनिया, सिरहा को दी सम्मान निधि की सौगात
जनजातीय गांवों में धार्मिक व मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास की योजना होगी शुरू जनजातीय समुदाय के शहीदों की चिन्हित स्थलों पर लगेंगी प्रतिमाएं जनजातीय विद्रोह के शहीदों…
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण
स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने विगत अक्टूबर व…