पटना । बिहार में एक बार फिर स्कूलों का टाइम टेबल बदल गया है। 10 से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूल सुबह 6:30 से 12:10 बजे तक खुलेंगे। इसका शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसी के साथ अवकाश में गए केके पाठक के फैसले पलटने का काम शुरु है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी लेटर के मुताबिक शिक्षकों को सुबह 6:30 बजे स्कूल पहुंचना होगा। साढ़े 6 से 6:45 बजे तक प्रार्थना होगी। 7:20 बजे तक पहली कक्षा, 7:20 से 7:55 तक दूसरी कक्षा, 7:55 से 8:30 तक तीसरी कक्षा, 08:30 से 09:05 तक चौथी कक्षा, 9:05 से 09:40 तक पांचवीं कक्षा और 9:40 से 10:15 बजे तक छठी व सुबह 10:15 से 10:50 तक 7वीं कक्षा संचालित की जाएगी। इसके बाद 11:30 तक मिशन दक्ष की क्लासेज होगी। वर्ग 3-8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित होगी। कक्षा 9-12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन भी होगा। जो बच्चे मिशन दक्ष से आच्छादित नहीं हैं उनके लिए खेलकूद, पेंटिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधियां होंगी। जबकि सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:10 मिनट तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए मध्यान भोजन का समय रहेगा।
बिहार में सुबह 6:30 बजे खुलेंगे सरकारी स्कूल
Related Posts
भाजपा के प्रयासों से पिछड़ा वर्ग को मिल रहा अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षण,कांग्रेस इसे शून्य करवाना चाहती थी : अरुण साव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान : भाजपा की आंतरिक व्यवस्था से अनारक्षित सीटों पर पिछड़ा वर्ग को मिलेगा ज्यादा प्रतिनिधित्व कांग्रेस का बवाल करवाने का बयान निंदनीय, कांग्रेस प्रदेश…
विधानसभा 1 के महाराणा प्रताप खेल संकुल में मकर संक्रांति महोत्सव में जुटे हजारों लोग
मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती आशा विजयवर्गीय एवं पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय रहे उपस्थित धरती से आकाश तक उत्साह और उमंग के साथ सूर्य के उत्तरायण होने का मनाया…