बिलासपुर- शराब खोरी का अड्डा बना नेहरू नगर विधुत विभाग ज़ोन …परिसर के चारो तरफ फैला है शराब की मंहगी खाली बोतलें पश्चिम दिवीजन के अंतर्गत आने वाला नेहरू नगर जोन शहर का वीआईपी जोन है। इसके बाद विगत कुछ दिनों से जोन की बिजली सफाई व्यवस्था तहस-नहस हो गई थी।उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में 15-15 घंटे बिना बिजली रहना पड़ रहा था। वहां बिना आंधी-तूफान बिजली सप्लाई व्यवस्था तहस-नहस को गई थी।
इसको लेकर कलेक्टर ने बिजली अधिकारियों को फटकार लगाई थी। साथ ही कंपनी मुख्यालय के इंडी ओएण्डएम ने जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके आधार पर मुख्य अभियंता ने नेहरू नगर जोन के सहायक अभियंता कैलाश देवांगन को निलंबित कर दिया।दूसरी ओर अब कार्यालय-कार्यपालन अभियंता नगर संभाग-
नेहरू नगर ज़ोन के कार्यालय परिसर में चारों ओर शराब की खाली बोतलें फैली हुई है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ शराब खोरी होती हैं देखा जा सकता हैं कि इन मंहगी शराब की बोतलें निम्न स्तर के या सामान्य कर्मचारियों की पहुंच में तो नहीं है ऐसे में इन मंहगी बोतलों का सेवन आखिर कौन करता है क्या शाम ढलते ही यंहा शराब खोरी होने लगती हैं यहां एक नही दर्जनों बोतलें और चखने फैली हुई है ।
देखा जा रहा है कि फेंके गए इन खाली बोतलें और चखने इतनी है कि एक बारगी देखने पर शराब दुकानों के चखना सेंटर लगने लगा है इस तरह से शासकीय कार्यालय में अगर इन खाली बोतलों का सेवन किया जा रहा है तो अब इस पर उच्च अधिकारियों की क्या प्रतिक्रिया होती हैं।
शराब खोरी का अड्डा बना नेहरू नगर विधुत विभाग ज़ोन परिसर
Related Posts
इंदौर में जल्द दौड़ेगी डबल डेकर बस, सफल रहा ट्रायल, निगम ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया
इंदौर। इंदौर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी। अब जल्द ही इंदौर की सड़कों पर फर्राटे से दौड़ना शुरू करेंगी डबल डेकर बस। ऐसा इंदौर में पहली बार होने वाला है।…
राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती ने मुख्यमंत्री से कहा ओलंपिक में मेडल लेकर आना मेरा सपना
मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध, ओलंपिक में मेडल लाने लगातार मेहनत करने की दी सीख प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024…