गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
गाजा पट्टी में चल रही जंग में अब तक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच फिलिस्तीनी शहर में इजरायली सेना ने बड़ा खुलासा किया है।
आईडीएफ ने दावा किया है कि अल जज़ीरा के लिए काम करने वाला एक फिलिस्तीनी पत्रकार हमास की सैन्य शाखा में एक वरिष्ठ कमांडर भी है।
इजरायली सेना का कहना है कि दिनभर यह शख्स पत्रकार बनकर गाजा में घूमता है और शाम ढलते ही हमास का आतंकी बन जाता है।
अद्राई ने ट्वीट किया, “कंप्यूटर से प्राप्त तस्वीरों की खुफिया जांच के बाद पता चलता है कि मुहम्मद वाशाह नामक व्यक्ति हमास के भीतर की गतिविधियों में सक्रिय है। कौन जानता है कि हम निकट भविष्य में पत्रकारिता की आड़ में अन्य कितने आतंकवादियों का खुलासा करेंगे।”
आईडीएफ ने एक्स पर कतर के सरकारी स्वामित्व वाले टेलीविजन समाचार नेटवर्क अल जज़ीरा पर कटाक्ष भी किया। आईडीएफ ने ट्वीट किया, “अल जज़ीरा, हमने सोचा कि आपके पत्रकारों को स्थितियों पर निष्पक्ष रिपोर्ट देनी चाहिए, न कि उन्हें हमास के आतंकवादियों के रूप में भाग लेना चाहिए।”
गौरतलब है कि पिछले महीने, गाजा के राफा में इजरायली हवाई हमले में मारे गए अल जज़ीरा के दो पत्रकारों पर आईडीएफ ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूहों के सदस्य होने का आरोप लगाया था।