नई दिल्ली। नितीश कुमार रेड्डी क्रिकेट की दुनिया में एक नया नाम हैं, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में वह शतक लगाने में कामयाब रहे। नितीश रेड्डी की ये पारी अहम मौके पर आई। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया 191 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी। इसके बाद नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और मैदान के चारों ओर रन भी बनाए। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। इस पारी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा। नीतीश ने 21 साल 216 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होनें 100 रन तक पहुंचने के लिए 171 गेंदें लीं। नितीश कुमार रेड्डी ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया में 8वें या उससे नीचे नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इन्होनें विराट और यशस्वी जायसवाल को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले रिद्धिमान साहा ने भी ये कारनामा किया था।

जब भारत ने 191 के स्कोर पर छठा विकेट खो दिया था तब नितीश रेड्डी बल्लेबाजी करने आए। उस समय टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए 84 रनों की जरूरत थी। रवींद्र जडेजा भी जल्द ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद नितीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ जो 127 रन की साझेदारी की, उससे टीम इंडिया हार की स्थिति से उबर गई और उस स्थिति में पहुंच गई, जहां से वह मैच जीतने के बारे में सोच सकती थी।